झांसी। एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत बरूआ सागर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। बरूआ सागर पुलिस ने देर शाम अवैध शराब के अड्डे पर छापा मारकर 21 ड्रम अवैध शराब बनाने वाला कैमिकल 42 सौ लीटर और दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। वही मौके से तीन आरोपी फरार हो गए। बरामद किए गए कैमिकल की कीमत 36 लाख रुपए बताई गई। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया की एडीजी कानपुर जोन और एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के तहत बरूआ सागर थाना पुलिस ने ग्राम तेंदोल में छापेमारी कर 21 ड्रम कैमिकल अवैध शराब बनाने वाला और तीस लीटर अवैध कच्ची शराब सहित कैलाश ओर रूपा कबूतरा निवासी ग्राम तेंदोल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वही मौके से तीन आरोपी मिथुन, प्रदीप ओर अखिलेश फरार हो गए। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






