झांसी। संत निरंकारी सत्संग भवन प्रांगण झांसी में बाल संत समागम का आयोजन ब्रम्हज्ञानी महात्मा सुशील दीक्षित, कुशीनगर के पावन सानिध्य में 26 मई 2024 को आज होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी संयोजक तरसेम कुमार ने दी। कार्यक्रम में आध्यात्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सारे विश्व को विश्व बंधुत्व की भावना, सब में मिलवर्तन के भाव पैदा हो यह सन्देश दिया जाएगा। कार्यकर्म में आस पास के क्षेत्रों से मोंठ, चिरगांव, परिक्षा, मऊरानीपुर, ललितपुर के बच्चे भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी उत्तम प्रकाश सहायक मीडिया प्रभारी प्रेस एवम जन सम्पर्क विभाग संत निरंकारी मंडल झांसी ने दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






