झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खाती बाबा मन्दिर चौराह के पास देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ दबंगों ने लात घुसो से पिटाई करते हुए उसकी बाइक में आग लगा दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों पक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने लिखित शिकायत पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक खाती बाबा मन्दिर के पास रहने वाले जुराबर सिंह ने बताया कि वह बजरंग दल का कार्यकर्ता है। शुक्रवार को वह रात करीब नौ बजे खाती बाबा चौराहे पर वह मोमोज खाने गया था। तभी वहां पहले से मौजूद दबंगों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए जमकर लात घुसो से मारपीट की ओर उसकी बाइक क्रमांक यूपी 93 सीडी 9482 में आग लगा दी। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






