Home उत्तर प्रदेश मासूम से अश्लील हरकते करने वाले आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

मासूम से अश्लील हरकते करने वाले आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

25
0

झांसी । मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने के आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट),मोहम्मद नेपाल अहमद अंसारी की अदालत में निरस्त कर दिया गया।जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि वादी मुकदमा ने यशपाल यादव एवं विक्रम सिंह यादव उर्फ पपोला के विरुद्ध 13 मार्च 2024 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आज उसकी पुत्री/पीड़िता उम्र 11 वर्ष, पीड़िता उम्र 9 वर्ष तथा उसके पड़ोसी की पुत्री / पीड़िता उम्र 11 वर्ष व पीड़िता उम्र 9 वर्ष घर के बाहर खेल रही थीं। उसी समय यशपाल यादव पुत्र होती सिंह यादव वविक्रम सिंह यादव उर्फ पपोला पुत्र स्व० उत्तम यादव आए एवं चारों बच्चियों को कुरकुरे, चिप्स, टाफी, बिस्कुट आदि दिलाने के बहाने से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए तथा उन बच्चियों साथ झाड़ियों में छेड़खानी तथा अश्लील हरकतें की ।उनके साथ अश्लील हरकतों से परेशानहोकर उनकी बच्ची चिल्लाई तब मोहल्ले के बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए तो यशपाल यादव और विक्रम सिंह यादव उर्फ पपोला गाली गलौज करते भाग गए। ये अपराधी है,जेल जा चुके हैं इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। तहरीर के आधार पर धारा 354, 354 क, 504 भा०दं०सं०,धारा- 9(एम) / 10, 9(जी)/10 पॉक्सो एक्ट एवं धारा 3(2) एस०सी०/एस०टी०एक्ट के तहत थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।उक्त मामले में जिला कारागार में बंद अभियुक्त विक्रम सिंह यादव उर्फ पपोला पुत्र स्व० उत्तम यादव निवासी महावीरनपुरा नगरा की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई उपरांत पर्याप्त आधार नहीं पाते हुए न्यायालय द्वारा प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here