झांसी। एसटीएफ एवं एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा 2330 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार आरोपी का जमानत प्रार्थनापत्र विशेष न्यायाधीश एन०डी०पी०एस० एक्ट / अपर सत्र न्यायाधीश,न्यायालय सं०- 5 आनन्द प्रकाश द्वारा निरस्त कर दिया गया।जिला शासकीय अधिवक्ता भारत सरकार उदय सोनी के अनुसार विगत 18 जुलाई 2022 को ललितपुर की ओर से बबीना टोल प्लाजा से कुछ पहले एल०पी०जी० टैंकर क्रमांक एम. एच. 18 ए.ए.-8297 से 2330 किलोग्राम गांजा एसटीएफ एवं एनसीबी की संयुक्त टीम द्वारा बरामद किया गया था। जिसे रखने का उसके पास कोई लाईसेंस नही था। अभियुक्त के खिलाफ धारा-8/20/19 एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत थाना एन०सी०बी०लखनऊ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले में थाना एन०सी०बी०लखनऊ में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्व आरोपी सतीश पुन्जाराम हेलोन्डे पुत्र पुन्जा राम नारायण हेलोन्डे निवासी ब्राहम्णी, कमलेश्वर नागपुर महाराष्ट्र द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई उपरांत पर्याप्त आधार नहीं पाते हुए न्यायालय द्वारा प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






