Home उत्तर प्रदेश बहु का हुआ गृह प्रवेश ओर बेटा बन गया प्रशासनिक अधिकारी, घर...

बहु का हुआ गृह प्रवेश ओर बेटा बन गया प्रशासनिक अधिकारी, घर में खुशियां ही खुशियां

29
0

झांसी। मेहनत और लग्न एक दिन आसमान पर जरूर पहुंचाती है। बस भाग्य का भी साथ होना चाहिए। कुछ ऐसा ही भाग्य लेकर एक बहु अपनी शादी के बाद ससुराल में पहली बार गृह प्रवेश किया। जिस पर परिवार के सदस्यों में खुशिया छाई हुई थी। यह खुशियां उस समय ओर दुगुनी हो गई जब बहु के घर में आते ही दूसरे दिन सुबह पुत्र का केंद्र में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयन होने का पत्र मिला। इसकी जानकारी मिलते ही बहु को हर कोई भाग्यशाली बहु बोलने लगा। आपको बता दे कि शहर क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर द्वारिकापुरी कॉलोनी निवासी सुनीता राजेंद्र अग्रवाल के पुत्र वरुण मित्तल का 18 फरवरी को विवाह संपन्न हुआ। बहु को लेकर जैसे ही परिवार के सदस्य अपने घर पहुंचे और रस्म अदायगी का कार्यक्रम शुरू हुआ। उसके अगले ही दिन वरुण के पास मेल से एक पत्र आया। जिसमें उसका केंद्र में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर चयन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। परिजन इसे वरुण की मेहनत की सफलता ओर बहु का भाग्य बता रहे है। इसके पहले वरुण कई विभागों में तैनात रहे चुके है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here