झांसी। दुष्कर्म करने के मामले में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को आज बबीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था।जानकारी के मुताबिक बबीना थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी ग्राम सिमरा निवासी अक्षय पुत्र हरिशंकर को आज सुकुवा धुकुवा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज था और वह कई दिनों से फरार चल रहा था। जिस पर एसएसपी की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आज आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






