Home Uncategorized रोडवेज कर्मचारी को पीटने पर बबाल, बस कर्मचारियों ने लगाया जाम

रोडवेज कर्मचारी को पीटने पर बबाल, बस कर्मचारियों ने लगाया जाम

24
0

झांसी। प्राइवेट बस ओर रोडवेज बस कर्मियों का विवाद आए दिन होता रहता है लेकिन यह विवाद आज खुल कर सामने आ गया है। एक प्राइवेट बस कर्मी द्वारा रोडवेज बस के बाबू को कार्यालय में घुसकर पीट दिया। इससे आक्रोशित रोडवेज बस कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया। जिसके चलते काफी लंबा जाम लग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टेंड पर रोडवेज बस का कार्यालय बना हुआ है। इसी बस स्टेंड से प्राइवेट बसों का भी संचालन होता है। सूत्रों का कहना है कि रोडवेज बस कार्यालय में आज सुबह एक बाबू बैठा हुआ था। उसी दौरान प्राइवेट बस के कर्मचारी ने उसे पीट दिया। जिससे गुस्साए रोडवेज बस कर्मचारियों ने बसों को सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया। रोडवेज बस कर्मचारी जाम लगाकर कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस बाद कर्मियों को कार्यवाही का आश्वाशन देकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राइवेट ओर रोडवेज बस कर्मियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। समझाने प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here