Home उत्तर प्रदेश दिव्य दरबार लगाने वाला बाबा बलात्कार में हुआ गिरफ्तार

दिव्य दरबार लगाने वाला बाबा बलात्कार में हुआ गिरफ्तार

30
0

झांसी। दिव्य दरबार लगाकर लोगों को झाड़ फूंक के नाम पर लूटने वाला ढोंगी बाबा बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हो गया। पुलिस ने आरोपी बाबा का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जेल भेजने की तयारी कर दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी युवती ने सीपरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की आवास विकास स्थित उसके आवास में रहने वाला व्यक्ति तेज़ सिंह कुशवाह खुद को एक साधु बताता है और बोलता है उसे भगवान आते है उसके अथादना स्थित मंदिर पर दिव्य दरबार लगता है। तुम्हारे घर में पति से चल रही लड़ाई झगड़ा समाप्त हो जायेगा आप दरबार में आइए आपकी समस्या का समाधान होगा। युवती का आरोप है की वह उसके दरबार में गई जहां उसे ढोंगी बाबा तेज सिंह कुशवाह ने उसे तंत्र मंत्र करने के बहाने नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। वही आरोपी तेज सिंह ने बताया की उस पर यह आरोप झूठा लगाया गया है। मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती अपने पति से रुपए ऐंठना चाहती है मकान पर अवैध कब्जा करना चाहती है इसलिए वह फर्जी मुकदमा दर्ज करा रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here