Home उत्तर प्रदेश बाबा साहब ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव ओर सामाजिक असमानता के...

बाबा साहब ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव ओर सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज बुलंद की : जितेंद्र सिंह मैरी

27
0

झांसी। संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। अम्बावाय स्थित बुद्ध बिहार में बने अंबेडकर भवन में बुद्ध बिहार संस्था के तत्वावधान में अध्यक्ष भीम राव अहिरवार के नेतृत्व में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती मनाई गई। इस दौरान वहां पहुंचे जितेंद्र यादव जीतू मैरी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि डॉक्टर अम्बेडकर साहब ने जीवन भर समाज से छुआछूत, जातिगत, भेदभाव ओर सामाजिक समानता के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकते है। वही भीम राव अहिरवार ने सभी से बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान इस दौरान ग्राम प्रधान कालू राजपूत, कुलदीप यादव, कमलेश मिश्रा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here