झांसी। गृहमंत्री पर बाबा भीमराव अंबेडकर का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर लगातार जारी कोंग्रेस का आंदोलन में आज बाबा साहब की प्रतिमा का दुग्ध से अभिषेक कर सम्मान मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि लोकतंत्र के भगवान है बाबा साहब। उनका अपमान किसी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कचहरी चोराहा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचे और उन्होंने उनका दुग्ध से अभिषेक कर उनके सम्मान में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदीप जैन ने कहा कि लोकतंत्र के भगवान बाबा साहब अंबेडकर जी पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ग्रह मंत्री को बर्खास्त करे और अमित शाह बाबा साहब से माफी मांगें। इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






