Home Uncategorized आयुर्वेद दिवस की धीम Ayurveda for people and Planet”, “आयुर्वेद जन-जन के...

आयुर्वेद दिवस की धीम Ayurveda for people and Planet”, “आयुर्वेद जन-जन के लिए एवं पृथ्वी के लिए कल्याण” शिविर में 350 रोगियों को चिकित्सा परामर्श के साथ दवा वितरित की गई

24
0

 

झांसी। आज बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ दशम् आयुर्वेद दिवस का सफल आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में किया गया, जिसके अन्तर्गत आयुर्वेद के प्रति जागरुकता के लिए सिद्देश्वर मंदिर में शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय इस आयुर्वेद दिवस की धीम Ayurveda for people and Planet”, “आयुर्वेद जन-जन के लिए एवं पृथ्वी के कल्याण “के लिए रहा”।

कार्यक्रम का शुभारम्भ राजीव पाठक, महंत सिवेश्वर मंदिर झाँसी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं भगवान धनवन्तरि जी को माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में लगभग 350 रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं दवा वितरित की गई।

शिविर के आयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० जगजीवन राम, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. सीमा वर्मा, चिकित्साधिकारी डा० महेन्द्र कुमार, डा. राजेश रजक, डा. मधुबाला, डा० रेणुपुष्कर, डा० राईम शर्मा, डा. इन्दु साहू फार्मासिस्ट राजकुमार वर्मा, संजीव, फूलन्चन्द, कमलेश, देवकीनन्द, विमल, अमित, सुकेन्द्र पाल, भगवत पाल सहित कर्मचारियों भी उपस्थित रहे। योग प्रशिक्षक अभिषेक मिश्रा द्वारा योग विषय की जानकारी प्रदान की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here