झांसी। संत निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन ब्रांच झांसी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए जन जागरूकता रैली निकाली गई। बुधवार को संत निरंकारी सत्संग भवन मिशन कंपाउंड गेट से स्कूली छात्र छात्राओं की रैली निकाली गई। जिसमें छात्र छात्राएं और संत निरंकारी भवन से जुड़े लोगों ने रक्तदान को लेकर जनता को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कहा रक्तदान जीवन दान है, अपना रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है। उन्होंने रैली के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि 24 अप्रैल 2025 को संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर रक्तदान करे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






