Home उत्तर प्रदेश पुलिस की पाठशाला में साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया

पुलिस की पाठशाला में साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया

25
0

झांसी। एसएसपी झाँसी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा थाना एवं जनपद स्तर से अलग-अलग टीमों का गठन कर समय-समय पर क्षेत्रों में भ्रमण कर जनपद वासियों को साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा साइबर अपराध से बचाव से संबंधित संचालित सहायता माध्यमों जैसे- राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचाने, साइबर अपराध की घटना घटित होने के बाद अपनाये जाने वाले तरीकों तथा पुलिस से सहायता प्राप्त करने आदि के संबंध में दैनिक समाचार-पत्र ‘अमर उजाला’ के तत्वावधान में पैरा मेडिकल कॉलेज झाँसी में आयोजित कार्यक्रम ‘पुलिस की पाठशाला-कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान’ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री राजेश एस द्वारा प्रतिभाग कर पैरामेडिकल कॉलेज झाँसी के छात्र-छात्राओं को साइबर से बचाव एवं यातायात नियमों के पालन आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में पैरामेडिकल कॉलेज झाँसी के डायरेक्टर, समाचार-पत्र अमर उजाला के चीफ एडिटर तथा साइबर पुलिस टीम झाँसी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here