Home उत्तर प्रदेश जागरूकता व सजगता ही बढ़ती आगजनी की घटनाओं को रोकने का एकमात्र...

जागरूकता व सजगता ही बढ़ती आगजनी की घटनाओं को रोकने का एकमात्र उपाय

22
0

झांसी। जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है आगजनी की घटनाएं भी निरंतर बढ़ती जा रही हैं ऐसे में सिर्फ और सिर्फ सतर्कता व जागरूकता ही इसका निदान है आगजनी की घटनायें मानव जनित है जो हमारी ही लापरवाही से बढ़ रही हैं लोगों को अनवरत रूप से जागरूक भी किया जा रहा है, आज इसी क्रम में झांसी बस स्टैंड के यूनियन कार्यालय पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के मुख्य आतिथ्य व कार्यालय प्रभारी गौरी शंकर सोनी की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा अग्निशमन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड पर उपस्थित रोडवेज के अधिकारियों ,कर्मचारियों ,बस ऑपरेटर्स, होटल संचालको, यात्रियों, दुकानदारों आदि को आग से बचाव के विभिन्न उपाय प्रयोगात्मक तरीके से बताए गए। साथ ही फायर यंत्रों को चलाना भी बताया। जागरूकता अभियान के उपरांत बस स्टेण्ड की जनता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सी एफ ओ द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ बस स्टैंड के पीछे स्थित टायरों की दुकानों होटल्स आदि का औचक निरीक्षण कर पाया कि किसी भी दुकान पर अग्निशमन यंत्र नहीं था । उक्त अवसर पर अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला ,अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,चालक बच्चू सिंह ,फायरमैन शाहरुख खान,आशीष यादव,अनुपम यादव,मनोज कुशवाहा व जिला बस एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आभार गौरी शंकर सोनी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here