Home उत्तर प्रदेश मऊरानीपुर का अविक छोटे पर्दे पर मचा रहा धूम, रियलटी शो में...

मऊरानीपुर का अविक छोटे पर्दे पर मचा रहा धूम, रियलटी शो में जलवे बिखेर जा पहुंचा फाइनल तक

27
0

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर का एक छोरा इन दिनों टीवी रियलिटी शो पर धूम मचा रहा है, जहां एंड टीवी के रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट के सीजन-2 में यह 11 साल का अविक राय अपने डांस की शानदार प्रस्तुति के चलते एक के बाद एक राउंड को पार करते हुए अब शो के फाइनल राउंड तक जा पहुंचा है। और अब जल्द ही फिनाले में भी अपने डांस का जलवा बिखेरकर इंडियाज टैलेंट फाइट का खिताब अपने नाम कर सकता है। झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गरौठा चौराहे के पास रहने वाले आबकारी ठेकेदार अखिलेश राय का 11 वर्षीय पुत्र अविक राय अपने डांस की अनूठी कला के चलते इन दिनों छोटे पर्दे पर छाया हुआ है। अविक की मां सीमा शिवहरे एक स्कूल में टीचर हैं, व अविक अभी छठी क्लास के स्टूडेंट हैं। बचपन से ही उसे डांस का शौक था, तो मां ने उसका सपोर्ट करते हुए कोरियोग्राफर के जरिए उसको डांस की बारीकियां सिखवाना शुरू कर दिया, लेकिन कहते हैं न कि जिसको आप अपनी पूरी लगन व मेहनत से सीखते हैं, उस क्षेत्र में आप जल्दी आगे बढ़ जाते हैं, कुछ ऐसा ही अविक के साथ हुआ। डांस क्लासेस के बाद घर पर ही दिन भर डांस पर फोकस करने वाले अविक के परिजनों को भी नहीं पता था कि उनका बेटा इतनी जल्दी इतने बड़े मंच तक पहुंच जाएगा। पिछली साल एंड टीवी के रियलिटी शो इंडियाज टैलेंट फाइट के सीजन-2 के ऑडीशन के बारे में जब अविक को जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और ऑडीशन वाली तारीख पर वह अपने परिजनों के साथ अपनी डांस की कला का प्रदर्शन करने पहुंच गए हैदराबाद। 11 साल के बच्चे की इस कला को देख पहले राउंड में ही जजेस उसके दिवाने हो गए। और एक के बाद एक राउंड के पार करते हुए अब वह शो के फाइनल राउंड तक पहुंच गया है, जिसमें पूरे देश से सिलेक्टेड कुछ ही प्रतिभागी अपनी अपनी कला के जरिए खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। अविक भी अब तक पांचों राउंड तक अपनी डांस की प्रस्तुति से सभी जजेस का दिल जीतते आए हैं, तो लोगों को उम्मीद है कि वह फिनाले में भी बेहतर प्रदर्शन कर इंडियाज टैलेंट फाइट का खिताब जीत सकते हैं। आप भी देखिए अविक के डांस की प्रस्तुति की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here