Home उत्तर प्रदेश ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, एसएसपी ने किया सम्मानित, आगरा के सर्राफा...

ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, एसएसपी ने किया सम्मानित, आगरा के सर्राफा व्यापारी का जेवरात से भरा बैग लौटाया

20
0

झांसी। आगरा के सराफा व्यापारी का जेवरातों से भरा बैग मिलने के बाद भी जिसकी नीयत नहीं डोली ओर उसने उन जेवरातों से भरे बैग को पुलिस के सुपुर्द कर व्यापारी तक पहुंचाया। इस पर प्रशंसा जाहिर करते हुए एसएसपी ने ऑटो चालक को सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक आगरा के सुल्तान गंज निवासी सराफा अमरीश गांधी जेवरातों से भरा बैग लेकर रेलवे स्टेशन से सराफा बाजार जाने के लिए ऑटो बुक किया। ऑटो चालक प्रीतम वर्मा निवासी नई बस्ती व्यापारी को लेकर जैसे ही दोपहर को खंडेराव गेट पहुंचा वहां प्रवेश वर्जित होने पर व्यापारी ओटो से उतरकर सराफा बाजार चला गया और जेवरात से भरा बैग ऑटो में छोड़ गया। काफी समय बाद जब प्रीतम की नजर ऑटो के पीछे वाली सीट पर पड़ी तो उसने बैग देखा जिसे खोलने पर उसके अंदर लाखों कीमत के जेवरात रखे थे। लेकिन गरीबी की मार झेल रहा प्रीतम की जेवरातों से भरा बैग नीयत नहीं डोल पाया और प्रीतम ने व्यापारी की मजबूरी समझते हुए उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए बैग संबंधित पुलिस चौकी खंडेराव गेट के सुपुर्द कर दिया। जब पुलिस ने बैग खोला तो उसके भरे जेवरातों को देख ऑटो चालक की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए इसकी जानकारी एसएसपी को दी ओर व्यापारी को तलाश कर उसके सुपुर्द बैग कर दिया। एसएसपी ने ऑटो चालक की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उसे प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here