Home Uncategorized जूनियर महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए बेहद अहम...

जूनियर महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए बेहद अहम : कोच तुषार खांडेकर

29
0

 

झांसी।भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के चीफ कोच झांसी के लाल तुषार खंडकर ने विश्वकप से पहले भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को बेहद महत्वपूर्ण दौरा बताते हुए खेल विश्लेषक बृजेंद्र यादव से बातचीत में कहा कि यह दौरा दिसंबर माह में चिली में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप 2025 के पहले हो रहा है,जो आगामी जूनियर महिला विश्व कप की तैयारियों को लेकर बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।

यह सीरीज भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को परखने और ऑस्ट्रेलियाई जेसी मजबूत टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव के साथ ही सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की परीक्षा भी लेगा।

तुषार ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वैश्विक स्तर पर हॉकी की मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है।

हमारे कई युवा खिलाड़ियों के लिए, यह जूनियर स्तर पर उनका पहला विदेशी अनुभव भी होगा।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच तुषार खांडेकर ने आगे कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने का अवसर मिलने से खुश हैं। यह टीम दुनिया के सबसे मजबूत हॉकी खेलने वाले देशों में से एक है। उनके खिलाफ एक प्रतिस्पर्धी सीरीज खेलने से हमारे खिलाड़ियों को बहुमूल्य अनुभव मिलेगा, हमें सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी, और टीम को इस साल के अंत में होने वाले जूनियर विश्व कप की चुनौतियों के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह सीरीज हमारी अब तक की तैयारियों की असल परीक्षा होगी। हमारा ध्यान मैच के मिजाज को बेहतर बनाने, विभिन्न खेल परिस्थितियों के अनुकूल ढलने और दबाव में अपनी रणनीतियों को लागू करने पर होगा। मेरा मानना है कि यह अनुभव टीम के आत्मविश्वास और विश्व कप के लिए तैयारी को आकार देने में बहुत मददगार साबित होगा।

आप को बता दे कि तुषार खंडकर के पास जूनियर से लेकर ओलंपिक तक के सफर का खिलाड़ी के तौर पर ढेर सारा अनुभव के साथ ही हॉकी इंडिया के ‘कोच एजुकेशन पाथवे’ ‘लेवल बेसिक’, ‘लेवल 1’ और ‘लेवल 2’ के अलावा एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद) ‘लेवल 1’ पाठ्यक्रम में भी उन्हें महारत हासिल है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here