झांसी। शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में चौकी प्रभारी का बड़बोला पन उन्हें ले डूबा।चौकी प्रभारी ऑडियो में एक मारपीट के मामले में रूपयो के लेनदेन की बात तो कर ही रहे साथ ही वह खुद को एक कद्दावर नेता का खास बताकर विधायकों ओर जनप्रतिनिधियों के प्रति अपशब्द बोल रहे। मामला प्रकाश में आने पर एसएसपी ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक मारपीट के मामले में परीक्षा चौकी प्रभारी ने एक ग्राम प्रधान को फोन कर उससे मामला निपटाने के प्रकरण में रूपयो के लेन देन की बात की। इसके बाद चौकी प्रभारी खुद को शक्तिशाली बताते हुए सत्ता के एक कद्दावर नेता का खुद को खासम खास बताकर झांसी जनपद के विधायक जनप्रतिनिधियों के बारे में अपशब्द बोलने लगा। चौकी प्रभारी का यह ऑडियो शोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने पूरे प्रकरण की सीओ सदर को जांच सौंपते हुए कार्यवाही करने के आदेश दिए है। फिलहाल परीक्षा चौकी प्रभारी आदेश राणा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






