झांसी।जनपद न्यायालय के मुख्य दीवानी न्यायालय परिसर के चारों ओर पूर्व निर्मित चहार दीवारी एवं द्वारों को ध्वस्त करवाकर उसकेमलबे की नीलामी करवाकर उसको निस्तारित करवाया जाना है। जिसके लिए आगामी13 मार्च 2023 को सायं 4.30 बजे नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय में नीलामी प्रक्रिया में इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते हैं। नीलामी की नियम एवं शर्तें नजारत अनुभाग,जनपद न्यायालय के नोटिस बोर्ड अथवा जनपद न्यायालय झाँसी की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।इस आशय की जानकारी कार्यालय प्रभारी अधिकारी (नजारत), जनपद न्यायालय ने दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






