Home उत्तर प्रदेश समाप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से निपटा

समाप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास, पुलिस की सूझबूझ से निपटा

29
0

झांसी। शहर का अमन चैन सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हुए कुछ अराजक तत्वों ने भगवान शिव की मूर्ति को उठाकर नाले में फेंक दिया। सुबह जब पूजन अर्चन करने गए भक्तों को मूर्ति नहीं मिली तो हंगामा खड़ा हो गया। छानबीन करने के बाद मूर्ति पास में नाले में पड़ी मिली। उधर सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और सीओ सिटी सहित नवाबाद सीपरी कोतवाली को पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। इससे पहले की माहौल बिगड़ता पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराते हुए मूर्ति के स्थान पर चबूतरा बनवा कर मूर्ति को अच्छी तरह से बिराजमान करने का कार्य शुरू करवा दिया। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड बड़ा पुल के पास एक पीपल के पेड़ के नीचे वर्षों पुरानी शिव मूर्ति रखी हुई है। जिसकी आस पास के लोग प्रतिदिन पूजन अर्चन करते है। शनिवार की सुबह जब लोग पूजन अर्चन करने पहुंचे तो मूर्ति अपने स्थान पर नही मिली जिससे भक्तों में आक्रोश फेल गया। छानबीन करने पर मूर्ति पास में एक नाले में पड़ी मिली। इधर सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के नेता अंचल अड़जरिया सहित कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। इससे पहले की कोई हंगामा होता सूचना मिलते ही सीओ सिटी, नवाबाद, कोतवाली, सिपरी थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझा कर ऐसा कृत्य करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही का आश्वाशन देकर शांत कराया। वही पुलिस ने मूर्ति के स्थान पर चबूतरा बनवा कर पूजा पाठ के साथ दोबारा मूर्ति को वही रखने का कार्य शुरू करवा दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here