झांसी। नगर निगम की दुकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुकान हड़पने का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ पीड़ित ने नगर निगम आयुक्त को शिकायती पत्र देकर पूरे प्रकरण निष्पक्ष जांच और सिकमी किराएदार न बनाए जाने की मांग की।सदर बाजार के बंगला नंबर 59 निवासी शुभम अरोड़ा ने नगर आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नगर निगम से गोविंद चौराहा स्थित दुकान नंबर 75/3 उसके पिता स्व. तिलक राज के नाम आवंटित हुई थी। लेकिन पिता की बीमारी के चलते दुकान बंद रही। इसी दौरान अवैध कब्जा धारी ने उस पर कब्जा कर लिया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद दुकान का मालिक बनकर न्यायालय में नगर निगम के खिलाफ बाद दायर कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर वह खुद न्यायालय में पेश होकर अपना पक्ष रखा। शुभम अरोड़ा का कहना है कि उस कब्जा धारी ने अब नगर निगम द्वारा सिकमि किरायदारों को नियमित किए जाने का आदेश मिलने पर नगर निगम में अपने दस्तावेज लगाकर दुकान हड़पने का प्रयास कर रहा है। उसने मांग करते हुए कहा कि कब्जा धारी को जब तक नियमित नही किया जाए तब तक न्यायालय से इस मुकदमे का निस्तारण नहीं हो जाता है। न्यायालय लघु वाद न्यायाधीश के यहां मुकदमा संख्या 43/2023 नरेंद्र साहू बनाम नगर निगम झांसी लंबित है, जिसकी अगली तारीख 19 जुलाई 2024 नियत है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






