झांसी। योगीराज में खुले आम दबंगई का एक मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यापारी के चौकीदार ने दूसरे व्यापारी पर कार से कुचलने की कोशिश करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप लगाया गया है कि घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। यह पूरा घटनाक्रम पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इसके बाद भी पीड़ित को अब तक पुलिस कार्यवाही का इंतजार है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर से स्वामीपुरम कॉलोनी के बीच का है। घटना के संबंध में पीड़ित मिथिलेश वंशकार निवासी ग्राम देवरी, थाना सेंदरी, जिला निवाड़ी, मध्य प्रदेश व हाल निवासी सर्व नगर सी पी मिशन कंपाउंड ने बताया कि वह पिछले 10 वर्ष से सुप्रीत चावला के यहां ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। 29 जून की रात वह चावला के चौकीदार कैलाश नारायण खरे को अपनी स्कूटी क्रमांक यूपी 93 बीएफ 5780 से स्वामीपुरम स्थित चावला जी के बाड़े पर छोड़ने के लिए जा रहा था। मिथिलेश का आरोप है कि जब वह बाड़े के पास मेन सड़क पर पहुंचा और उसने चौकीदार को स्कूटी से उतारा, तभी शराब के नशे में धुत विपक्षी अपनी कार से आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर वह स्कूटी लेकर आगे चला गया और एमआरएफ शो रूम के आगे सड़क के किनारे खड़ा हो गया। कुछ देर बाद विपक्षी फिर दोबारा पीछे अपनी कार लेकर आए और उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। बचने के लिए उसने स्कूटी फुटपाथ पर चढ़ा दी। इसके बाद विपक्षी अपनी गाड़ी मोड़कर स्वामीपुरम कॉलोनी में चला गया। इस घटना की सूचना उसने तत्काल अपने मालिक तथा पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने लिखित तहरीर दिए जाने के बाद भी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। यह पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इस संबंध में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए गए, लेकिन अब तक पीड़ित को कार्यवाही का इंतजार है। अब देखना यह है कि योगीराज में बीच सड़क पर दबंगई करने वालों के खिलाफ पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






