झांसी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद शादी समारोह जैसे आयोजनों में लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे। जिसके चलते कई बड़ी बड़ी घटनाएं हो जाती है। देर रात आईटीआई सिद्धेश्वर नगर में एक विवाह घर के पास पहुंची बारात में शामिल लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिससे एक व्यक्ति का हाथ बुरी तरह गंभीर हो गया वही छर्रे लगने से कई लोग और घायल हो गए साथ ही एक महिला की दहशत से अटैक आने से मौत हो गई। फिलहाल मामले को पूरी तरह छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। घायल व्यक्ति आतिशबाजी से हाथ में चोट लगने का कारण बता रहा जबकि मेडिकल कागजों में गोली लगने की चोट दर्शाई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर नगर आईटीआई के पास स्थित एक विवाह में देर रात दरवाजे पर जैसे ही बारात पहुंची तभी बारात में शामिल व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। जिससे बारात में शामिल एक महिला की हार्ट अटैक आने से हालत बिगड़ जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वही बारात में शामिल जगन्नाथ प्रजापति के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया तथा अन्य कई लोगों को छर्रे लग गए। इस घटना से बारात में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में घायल को उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया गया। फिलहाल घटना को लेकर पूरी तरह से छुपाई जा रही घायल व्यक्ति कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए आतिशबाजी से चोट लगना बता रहा। जबकि मेडिकल में भर्ती फाइल में गोली लगने की चोट दर्शाई गई है। पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






