

झांसी। शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे दो दबंगों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक के मुंह पर चोट आई और उसके आधा दर्जन से अधिक दांत टूट गए और शरीर पर गंभीर चोट आई। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने नवाबाद पुलिस को बताया कि हमलावर खूंखार अपराधी है। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा का है।


पीड़ित छोटी काली माता मंदिर निवासी ललित कुमार ने नवाबाद थाना को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि 14 सितंबर को वह वीरांगना स्कूल चौराहे पर खड़ा था। तभी क्षेत्र का रहने वाला शातिर अपराधी अपने साथी के साथ आया और लोहे की रॉड से उसके मुंह पर हमला कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और हमलवारों ने उसे लात घुसो से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






