झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुष्ट्याना मोहल्ला में पड़ोसियों के आपसी विवाद में एक पड़ोसी ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर दलित पिता पुत्री की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। इस घटना का बीच बचाव करने आए युवक का दबंगों ने लाठी डंडा से सर फोड़ दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि दबंग पड़ोसी घर के सामने खड़े होकर करते है पेशाब और फैलते है कचरा।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के कुष्ट्यान मोहल्ला निवासी दलित युवती रागिनी ने कोतवाली पुलिस की बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले लोग आए दिन शराब पीकर कचरा उनके घर के सामने फैंक देते है साथ ही वही खड़े होकर पेशाब भी करते है। कई बार मना करने पर गाली गलौज भी करते है। रागिनी ने बताया कि आज दोपहर करीब एक बजे दबंग पड़ोसी ने अपने आधा दर्जन गुंडों को बुलाकर घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज की। मना करने पर उसे व उसके पिता की लाठी डंडों से मारपीट की। इस घटना का बीच बचाव करने आए पड़ोसी चंदन को घर के अंदर बंधक बनाकर मारपीट करते हुए उसका सर फोड़ दिया और हमला वर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने शिकायती पत्र लेते हुए घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






