
झांसी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध रूप से एकत्रित की गई संपत्ति को जब्त करने के अभियान के तहत आज कोतवाली पुलिस ओर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर कदीर खान की पंचवटी कॉलोनी स्थित फ्लैट की 47 लाख की संपत्ति को जब्ती करण की कार्यवाही कर दी।

वही कदीर खान की पत्नी और उसकी पुत्रियां जिला प्रशासन और पुलिस से चोबीस घंटे तक की मोहलत मांगती रही। लेकिन प्रशासन ने न्यायालय का हवाला देते हुए उन्हे समझा दिया।जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कदीर खान की आज शहर कोतवाली पुलिस ओर जिला प्रशासन की टीम ने तहसीलदार डॉ लाल कृष्ण ने पंचवटी कॉलोनी पहुंच कर उनके 47 लाख कीमत के फ्लैट को कुर्क करते हुए उसने सील लगा दी।

वही कदीर खान की पत्नी और पुत्रियां एक चौबीस घंटे की मोहलत मांगने का आवेदन लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की। लेकिन उन्हें न्यायालय जाने का हवाला देकर समझा बुझा दिया। वही कदीर खान ने बताया की उनके नाम का एक व्यक्ति और है इसलिए उसके मुकदमे भी उनके नाम पर जोड़ दिए गए है जो पूर्ण रूप से गलत है। उन्होंने सरकार से न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






