झांसी। महिला को विधवा पैंशन बंद कराने और स्कूल में खाना बनाने की नौकरी से बेदखल कराने की धमकी देकर महिला से बलात्कार करने वाला आरोपी ग्राम पंचायत रक्सा में तैनात सहायक रोजगार सेवक को रक्सा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कस्बा रक्सा में रहने वाली आदिवासी महिला ने पुलिस को बताया था कि ग्राम पंचायत रक्सा में तैनात सहायक रोजगार सेवक नरेश वर्मा पुत्र मेहरबान उसे आए दिन गलत कार्य न करने पर स्कूल से खाना बनाने की नौकरी और विधवा पेंशन बंद कराने की धमकी देता रहता था। उसका क्रॉप है कि 9 जून 2024 की रात करीब नौ बजे वह बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। तभी नरेश आया और घर के अंदर घुसकर कुंडी लगाकर दरवाजा बंद कर उसके साथ अशिलता करने लगा। विरोध करने पर नरेश ने उसे धमकी दी और उसके साथ गलत काम कर भाग गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






