Home उत्तर प्रदेश अपराध से अर्जित की गई दो महिला गैंगस्टरों की 35 लाख से...

अपराध से अर्जित की गई दो महिला गैंगस्टरों की 35 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त

27
0

झांसी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन मे चल रहे अपराधियों की कमर तोड़ अभियान के तहत झांसी जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो महिला गैंगस्टरों की अपराध से अर्जित की गई 35 लाख कीमत से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली। जनपद में नाजायज तरीके से अवैध शराब बनाकर जन जीवन को हानि और खुद को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नकली शराब की बिक्री कर लाखों की अर्जित की गई संपत्ति को आज पुलिस ने जब्त कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही का विशेष अभियान छेड़ा गया गया है जनपद में जितने अपराधी है उनकी लिस्ट बनायी गयी है तथा उन सभी के विरुद्ध NSA एक्ट, गैगस्टर एक्ट, 14(1) गैगस्टर एक्ट, हिस्ट्रीशीटर, गैंग का पंजीकरण के साथ अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत सम्पत्ती जप्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में आज जिलाधिकारी झाँसी के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बरुआसागर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 1 / 21 धारा 3 (1)गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्ता 1. श्रीमती अनीता पत्नी अनिल कुमार कबूतरा 2. श्रीमती रविता पत्नी बुच्ची कबूतरा निवासीगण कबूतर डेरा तेदौल थाना बरुआसागर जनपद झांसी के विरुद्ध धारा 14 (1)गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गणों की 2 मोटरसाइकिल एवं चल अचल संपत्त जमीन 6 एकड़ 89 डिसमिल कीमत 35 लाख 46 हजार रुपए कुर्क की गई है, दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बरुआसागर पर गंभीर धाराओं के तहत लगभग 11 से अधिक तथा 7 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति भूमि जब्त की गई।*अभियुक्तगण का विवरण:-*1- श्रीमती अनीता पत्नी अनिल कुमार कबूतरा निवासी कबूतर डेरा तेदौल थाना बरुआसागर जनपद झांसी 2- श्रीमती रविता पत्नी बुच्ची कबूतरा निवासी कबूतर डेरा तेदौल थाना बरुआसागर जनपद झांसी*जब्तीकरण करने वाली टीमः-*1. थानाध्यक्ष बरुआसागर राजेन्द्र कुमार रावत मय हमराह पुलिस बल 2. राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण जनपद झाँसी

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here