झांसी। उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन एषप्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा झांसी के स्थानीय होटल में तीन दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।रविवार को झांसी के स्थानीय होटल में एशप्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ज्वेलरी की 19 से 21 जून की तीन दिवसीय एग्जीबिशन का शुभारंभ झांसी ललितपुर सांसद, दैनिक जागरण के प्रबंध संपादक राजेंद्र गुप्त, बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा, नगर निगम के महापौर रामतीर्थ सिंघल के पुत्र नितिन सिंहल ने फीता कटकर व दीप प्रवज्जलित कर किया। इस दौरान एशप्रा जेम्स एंड ज्वेल के झांसी के प्रबंधक ललित कुमार ने बताया की यह एग्जीबिशन तीन दिवस के लिए लगाई गई है। इस एग्जीबिशन का लखीमपुर खीरी, बहराइच, गाजीपुर जैसे बड़े शहरों में आयोजन करते है। लेकिन झांसी में इतने बड़े पैमाने पर एग्जीबिशन का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस एग्जीबिशन में आने वाले सभी लोगों को हीरा, गोल्ड अन्य ज्वेलरी खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






