Home Uncategorized असलाहधारियों ने होटल संचालक ओर उसके साथियों को बंदूक की बटों से...

असलाहधारियों ने होटल संचालक ओर उसके साथियों को बंदूक की बटों से पीटा, गाड़ी के शीशे तोड़े, घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी

46
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के काली स्कॉर्पियो सवार असलाह धारी दबंगों ने होटल संचालक ओर उसके साथियों को बंदूक की बटों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने उसकी गाड़ी पर भी हमला करते हुए शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास निवासी प्रशांत भार्गव ने बताया कि वह होटल एंब्रोसिया चलाता है। देर रात वह अपने साथी के पुत्र के जन्मदिवस में मॉलिक्यूल गया था। वहां से वह अपनी स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 93 ch 9994 से अपने साथी ओर उसकी फैमिली को छोड़ने झोकन बाग जा रहा था। उसका आरोप है कि वही से दो काली चार पहिया गाड़ी उनकी गाड़ी के पीछे लग गई। कई जगह उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुके। जैसे प्रशांत झोंकन बाग स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी दबंगों ने अपनी दोनों गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया और गाली गलौज कर गाड़ी से बाहर खींच कर बंदूक की बटों से पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने करीब पंद्रह मिनट तक दबंगई दिखाते हुए असलाह लहराए और गाड़ी पर बटों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। किसी प्रकार उन्होंने भाग कर जान बचाई। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी। सूचना पर जबतक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर दबंग भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here