Home Uncategorized अरविंद यादव हत्याकांड : तीन अभियुक्त गिरफ्तार, फरार मुख्य हत्यारोपी रिंकू यादव...

अरविंद यादव हत्याकांड : तीन अभियुक्त गिरफ्तार, फरार मुख्य हत्यारोपी रिंकू यादव के कब्जे सरकारी जमीन कब्जा मुक्त

27
0

झांसी। दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हुई अरविंद यादव की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस हत्याकांड में मुख्य घटना के पांच दिन बाद भी अभियुक्त रिंकू यादव अब भी फरार चल रहा है। जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत पर रिंकी यादव के कब्जे से सरकारी भूमि मुक्त कराते हुए कार्यवाही शुरू की है। जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को दिन दहाड़े थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के ग्राम भोजला में पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम भोजला निवासी अरविंद यादव की बंदूक धारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। इधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की तलाश कर शुक्रवार को तीन हत्यारोपी मिथुन, अजीत ओर सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस घटना का मुख्य हत्यारोपी रिंकू यादव आज पांच दिन बाद भी फरार चल रहा है। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी कि रिंकू यादव सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपनी दुकान ओर मकान बनाए हुए है। इस शिकायती पत्र की जांच कराने के लिए राजस्व विभाग ओर पुलिस विभाग की टीम शनिवार को भोजला पहुंची। जहां जांच पड़ताल ओर नापजोख करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को ध्वस्त कर जमीन अपने कब्जे में ले ली है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here