Home आपकी न्यूज़ जमीन और अस्सी लाख रूपया हड़पना चाहता था अरविंद, इसलिए एक लाख...

जमीन और अस्सी लाख रूपया हड़पना चाहता था अरविंद, इसलिए एक लाख रुपए में दी थी श्याम जी की हत्या की सुपारी

25
0

झांसी। आज तड़के सीपरी बाजार और स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और दूसरे ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली थी। घटना का कारण प्रॉपर्टी के कारोबार में लेन देन को लेकर हत्या करने की सुपारी दी गई थी।पुलिस ने पकड़े गए दोनो शूटरों से पूछताछ के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सुपारी देने वाले पार्टनर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई 2024 की रात मिशन कंपाउंड निवासी श्याम जी यादव घर के बाहर खड़े थे। तभी अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हे जान से मारने की नियत से गोली मार दी थी। एसएसपी राजेश एस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। बदमाशों को पकड़ने में लगी स्वाट और सीपरी थाना पुलिस का शनिवार की सुबह ग्वालियर रक्सा हाईवे के नीचे बने कब्रिस्तान के पास आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस टीम को देख फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करते हुए जबाव फायरिंग कर दी। जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसका नाम बलदेव उर्फ विक्की कुशवाह तथा दूसरे बदमाश सचिन रावत ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की थी। पूछताछ के दौरान पकड़े गए दोनो बदमाशों ने बताया था कि झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के पथोरिया निवासी अरविंद कुशवाह का श्याम जी यादव से किसी प्रॉपर्टी के पैसे को लेकर विवाद हो गया था। अस्सी लाख रुपए की एक प्रॉपर्टी अरविंद ने खरीदी थी, जिसकी श्याम जी यादव से रजिस्ट्री करवा ली थी और उसमे अस्सी लाख की चैक खुलवा दी थी। बाद में अरविंद के मन में लालच आ गया कि अगर श्याम जी यादव मर गया तो उसे पैसे भी नही देने पड़ेंगे और जमीन तो हो ही गई है। इसी बात को लेकर अरविंद ने अपने साले मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी करेरा निवासी सुनील कुशवाह से संपर्क साधते हुए श्याम जी यादव को रास्ते से हटाने की बात कही थी। जिस पर सुनील ने ही अरविंद को शूटर बलदेव उर्फ विक्की तथा सचिन रावत से मिलवाया था। सुनील कुशवाह अरविंद का साला है। बलदेव और सचिन ने श्याम जी यादव की हत्या की एक लाख रुपए में अरविंद से सुपारी ली थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद सुनील और अरविंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक हजार आठ सौ रुपए, तमंचा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here