झांसी। छह माह पूर्व 70 वर्षीय वृद्ध दयाराम की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे बीस हजार रुपए के इनामिया हत्यारोपी अरुण अहिरवार को आज प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ओर उनकी टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अरुण अहिरवार निवासी तलैया मोहल्ला नैनागढ़ नगरा बताया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो जानकारी हुई कि पकड़ा गया युवक अरुण अहिरवार ने 18 दिसंबर 2024 को 70 वर्षीय वृद्ध की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और तभी से वह फरार चल रहा था। आज पुलिस ने अरुण को दबोच लिया। अरुण की गिरफ्तारी पर एसएसपी की ओर से बीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


