झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान पेट्रोल डीजल लेकर जा रहे टैंकर की पीछे से टक्कर लगने पर परिवहन विभाग की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही उसमें बैठे एआरटीओ ओर उनका चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग अधिकारी ए आरटीओ सुरजीत सिंह मंगलवार को अपनी टीम के साथ झांसी कानपुर राजमार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे पेट्रोल डीजल के टैंकर की उनकी गाड़ी क्रमांक यूपी 32 ई जी 7448 में पीछे से टक्कर लग गई। टक्कर लगने पर उसमें सवार ए आरटीओ ओर उनका चालक घायल हो गए। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर परिवहन अधिकारियों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परिवहन अधिकारी ने बताया कि ए आरटीओ ओर उनके चालक को कोई ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






