Home उत्तर प्रदेश संघर्ष सेवा समिति के होली मिलन समारोह में राधा फाउंडेशन के कलाकारों...

संघर्ष सेवा समिति के होली मिलन समारोह में राधा फाउंडेशन के कलाकारों ने शमा बांधा

27
0

झांसी। सामाजिक सेवा संस्था संघर्ष सेवा समिति का कार्यालय पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह शानदार आयोजन में राधा प्रजापति फाउंडेशन की टीम ने गंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बांध दिया। शनिवार को झोंकन बाग स्थित संघर्ष सेवा समिति के तत्वावधान में संस्थापक संदीप सरावगी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संदीप सरावगी ने अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, दैनिक समय जगत के संपादक रामसेवक अड़जरिया, हिंदू संगठन के नेता विनोद अवस्थी सहित सभी अतिथियों को फूल माला पहना कर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही राधा प्रजापति फाउंडेशन टीम की डायरेक्ट राधा प्रजापति ओर उनकी टीम ने मंच पर भक्ति और होली के गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी। टीम की प्रस्तुति पर सभी नाचते थिरकते हुए दिखाई दिए। इस दौरान अतुल वर्मा, प्रमेंद्र सिंह, दीपक त्रिपाठी, सहित सैंकगो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here