झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों की रोकथाम के अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने दो शातिर युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक बरामद कर ली है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी धीरज सोनी 3 फरवरी को अपने परिजनों के साथ रात करीब नौ बजे कार से वापस घर लोट रहा था। जैसे ही वह ग्वालियर हाईवे पर सुनील ढाबे के पास पहुंचा तभी बुलेट गाड़ी सवार दो युवक आए और उसकी कार के आगे बाइक लगाकर रोक लिया और तमंचा निकाल कर उसकी कनपटी पर अड़ा कर डरा धमका उसका मोबाइल फोन लूट कर भाग गए। सीपरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल और उनकी टीम ने लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे अंशु समेले निवासी राजेंद्र नगर आवास विकास, स्पर्श राय निवासी मसीहा गंज निवासी को देर रात हाईवे से लूटकांड की घटना की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो के कब्जे से धीरज सोनी से लूटा गया मोबाइल फोन, चार हजार की नकदी एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त की गई बुलेट बाइक भी बरामद कर ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






