झांसी। तेरह दिन पूर्व मेंहदी बाग के पास व्यापारी से हुई 33 लाख की लूटकांड के फरार चल रहे दो ओर आरोपियों को देर रात कोतवाली थाना पुलिस व एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस लूटकांड के चार अन्य आरोपियों को पुलिस तीन दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकड़े गए दोनो आरोपी फरार चल रहे थे जिन्हे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूट के दो लाख 69 हजार की नकदी बरामद कर ली। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया की 17 जुलाई को मेंहदी बाग निवासी व्यापारी अजीत मिश्रा के साथ बदमाशों ने 33 लाख की लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 27 लाख 19 हजार रुपया तमंचा कारतूस बरामद कर लिए थे। देर रात एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस घटना में शामिल दो अन्य आरोपी विनोद वर्मा और कल्याण उर्फ बल्ली दोनो निवासी हसारी थाना प्रेमनगर को देर रात कोतवाली पुलिस व एसओजी ने फिल्टर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की दो लाख 69 हजार रूपयो की नकदी बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






