झांसी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने तेज रफ्तार से थार गाड़ी चलाकर सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचलने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के प्रथमां यूपी ग्रामीण बैंक के तेजी ओर लापरवाही से थार गाड़ी चलाकर सड़क पर बैठे एक गाय के बछड़े को कुचलने के आरोप में थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना करते हुए थार क्रमांक यूपी 93 ck 4999 को जब्त करते हुए उसके चालक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी डी 156 निवासी हरिशंकर उर्फ आनंद को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम में जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


