
झांसी। मिनी स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर योगी सरकार के राजस्व की चोरी करने के आरोप में लिखे गए ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमे में पांच माह गुजरने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा अगर ग्राम प्रधान निर्दोष है तो मुकदमा लिखाने वाले के खिलाफ कार्यवाही हो। एक सप्ताह में इस प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ तो आमरण अनशन होगा।झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया की पूछ थाना में वर्ष 2022 में मिनी स्टेडियम बनाने के नाम पर लाखों रूपयो का गबन करने के आरोप में ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। आज पांच माह गुजर गए लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपियों को बचाने के लिए मुकदमे को जांच के नाम पर लंबित कर दिया गया है। पत्रकारों ने मांग की है की अगर ग्राम प्रधान निर्दोष है तो मुकदमा दर्ज कराने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। पत्रकारों ने एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी है अगर एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ तो पत्रकार आमरण अनशन करेंगे। इस दौरान झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा, संयुक्त मीडिया क्लब अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रामगोपाल शर्मा, विकास शनाध्य, रिपु सूदन नामदेव, शीतल प्रसाद तिवारी, महेश पटेरिया, सुलतान आब्दी, अनंजय नेपाली, आमिर खान, तोसीफ कुरैशी,मोहम्मद कलाम, अख्तर खान, विजय कुशवाह, दीप चंद्र चोबे, प्रमेंद्र सिंह, प्रदीप वर्मा, बृजेश परिहार,अरुण वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, भूपेंद्र रायकवार, आशुतोष बनर्जी, पंकज रावत, मोहम्मद इदरीश खान, मोहम्मद आफरीन, दिनेश कुशवाह, राकेश शर्मा, मुकेश तिवारी, आयुष साहू, नवीन यादव, दुर्गा शंकर दीक्षित, नवल किशोर शर्मा, बृजेश साहू, मोहम्मद फारुख खान, राजेश चौरसिया, बबलू रमैया, अतुल वर्मा, रामकिशन अकेला, रानू साहू, राहुल कोस्टा, राहुल उपाध्याय, अमित रावत, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






