Home उत्तर प्रदेश लापरवाहों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग

लापरवाहों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग

23
0

झांसी। कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक न्याय संगठन जिलाधिकारी कार्यालय में मो कलाम कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन देते हुए मांग की आशु कुरैशी कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं ₹50 लाख मुआवजा दिया जाए पिछले दिनों 18 जून को दिन 3:30 बजे लगभग आशु कुरैशी पुत्र कल्ला कुरैशी निवासी बाहर ओरछा गेट कुरैश नगर की विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो गई थी अभी तक उक्त कांड के आरोपियों की शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की गई एवं ना उस घटना की निष्पक्ष जांच की परिवार में आर्थिक स्थिति बहुत खराब है परिजनों का आंसू की मृत्यु के कारण जीवन भरण पोषण के लिए कठिनाइयां शुरू हो गई हैं ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होना एक सवाल यह चिन्ह है आशु कुरैशी फल मंडी से मजदूरी कर घर लौट रहा था तभी पानी बरसने लगा कैलाश रीजेंसी के सामने बने बियर शॉप की दुकान पर पानी से बचने के लिए आशु कुरैशी खड़ा हो गया दुकान संचालक की लापरवाही के कारण तीन सेट में विद्युत करंट आ रहा था पानी से बचने के लिए आंसू कुरैशी ने लोहे के पाइप पकड़ लिया तभी आंसू कुरैशी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पुलिस को सूचना दी विद्युत विभाग की लापरवाही एवं बियर शॉप दुकानदार चोरी की लाइट चला रहा था और तार में कट लगा हुआ था जिस कारण इतना बड़ा हादसा हो गया हादसा होने के बाद बियर शॉप का मालिक मौके पर सीसी कैमरे और हार्ड डिस्क निकाल कर ले गया जल्द संगीन धाराओं में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये lआरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए जिससे अपने परिवार का मृतक की पत्नी पालन पोषण कर सके अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो घटना स्थल पर ही कुरैश कॉन्फ्रेंस एवं कुरैश समाज आंदोलन करेगा यह जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ज्ञापन धरना प्रदर्शन मे मुकीम कुरैशी शकील कुरैशी शकील कुरैशी राशिद कुरैशी आरिफ कुरैशी फैसल कुरैशी रोहित कुरैशी मंजू असलम रमन, इमरान कुरैशी राजकुमार दीपक कुमार प्रेम सिंह आसिफ इब्राहीम।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here