Home उत्तर प्रदेश सेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रेस, लगी आग, पायलट सुरक्षित

सेना का फाइटर प्लेन हुआ क्रेस, लगी आग, पायलट सुरक्षित

24
0

झांसी। गुरुवार को करैरा के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया। एक ट्रेनिंग के लिए निकला सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेस हो गया ओर जमीन पर गिरते ही आग लग गई। फिलहाल दोनों पायका सकुशल है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया. बताया जा रहा है कि यह ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. जो क्रैश होकर खेतों में जा गिरा. घटना के बाद हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.बता दें शिवपुरी जिले के नरवर तहसील स्थित करैरा के सुनारी चौकी क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. घटना में हेलीकॉप्टर जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि दोनों पायलटों ने ग्रामीण इलाके में मौजूद घरों को बचाते हुए खाली जगह पर लैंडिंग कराने की पूरी कोशिश की थी. जहां खेत में जाकर हेलीकॉप्टर गिर गया.जानकारी मिलने के बाद दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज आवाज सुनी और जब बाहर आकर देखा तो हेलीकॉप्टर जमीन पर गिरा हुआ था. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.वायुसेना के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि “पायलटों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं. दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर के मलबे को हटाने का कार्य जारी है और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.रुटीन ट्रेनिंग के लिए विमान ने भरा था उड़ानबताया जा रहा है कि सेना का दो सीटर मिराज-2000 फाइटर एयरक्राफ्ट विमान गुरुवार को रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा था. विमान जब नरवर तहसील के ग्राम देहरटा के ऊपर से गुजर रहा था, तभी अचानक विमान हवा में क्रेश हो गया. विमान के क्रेश होते ही हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट पैराशूट के सहारे विमान से कूद गए. हेलीकॉप्टर जलते हुए एक ग्रामीण के खेत में जा गिरा. एक पायलट पैराशूट से सीधा नदी में जाकर गिरा, जबकि दूसरा पायलट खेत में जाकर गिरा. दोनों पायलटों को हल्की चोट आई है.सूचना मिलने पर करैरा के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. ग्रामीणों ने घायल पायलट की मदद की. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here