
झांसी। दशहरा मिलन समारोह दो अक्टूबर को भगवान सहस्त्रबाहु सेवा समिति द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए समिति के पदाधिकारियों ने आज बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है। गुरुवार को सहस्त्रबाहु सेवा समिति, झांसी की मासिक बैठक जगमोहन राय (अध्यक्ष- ओमहरे महाजन समाज) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई!
बैठक के मुख्य अतिथ वीरेन्द्र राय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- अखिल भारतीय जायसबाल सर्ववर्गीय का बब्लू राय ने, विशिष्ट अतिथि- रामेश्वर राय एड० (अध्यक्ष,झांसी टैक्स वार ऐसोसिएशन, झांसी) का अमित राय,जगमोहन राय (अध्यक्ष) सालिगराम राय ने व वरिष्ठ समाजसेबी विनोद राय का शैलेन्द्र राय ने मोती माला पटका पहनाकर गर्म जोशी से सम्मान किया व विधिवत रुप से सभी सदस्यों का परिचय कराया एवं सभी सदस्यों का चंदन टीका एवं माला पहनाकर सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर सभी की सहमति से सहस्त्रबाहु मंदिर, गुदरी, झांसी में शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन समारोह 2 अक्टूबर 2025 को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया!
मुख्य अतिथि वीरेन्द्र राय ने अपने संबोधन में सभी से एकजुट होकर समाजसेवा करने व सभी समितियों के आमंत्रण पर सहभागिता करने के लिये जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय एड० ने सहस्त्रबाहु जयंती पर पुरुषों की भागीदारी बडाने एवं जरुरतमंद समाज के लोगों की मदद करने के लिये प्रेरित किया।
इस मौके पर सहस्त्रबाहु सेवा समिति, झांसी के सालिगराम राय, बब्लू राय, अमित राय, शैलेन्द्र राय, राम अवतार राय, मोहित राय, गिरजेश राय, अतुल राय, मनोज राय, बृजकिशोर राय, रविंद्र राय, कृष्ण बिहारी ओमहरे, भारत राय, राजेश राय, एड० विनय शिवहरे,संतोष राय, रज्जन बाबू राय, राम राय, गिरजाशंकर राय, रामप्रताप रायत, सोनू महाजन आदि उपस्थित रहे।
बैठक का सफल संचालन सालिगराम राय एवं अमित राय ने किया व सभी का आभार व्यक्त शैलेन्द्र राय ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


