

झांसी। अभी जनपद की पुलिस टोडीफतेहपुर में हुई डकैती कांड की घटना का सफल अनावरण कर चैन की सांस भी नही ले पाई थी की फिर से बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गुरसराय और गरौठा थाना के बॉर्डर पर लगने वाले एक गांव में रहने वाले जैन परिवार के घर में धावा बोल दिया। शस्त्र बदमाशों ने घर में घुस कर लूटपाट की। विरोध करने पर पिता पुत्र को घायल कर दिया है। घटना की सूचना पर तत्काल एसएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम खैरों में रहने वाले श्रयांश जैन अपने परिजनों के साथ रहते है। घर के बगल में ही उनकी किराने की दुकान है। देर रात करीब एक बजे शस्त्र बदमाशों ने उनके घर में धाबा बोल दिया। बदमाशों परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखे करीब 12 लाख की नकदी और साढ़े तीन सौ ग्राम सोना और तीन किलो चांदी लूटी और विरोध करने पर ग्रह स्वामी संदीप और उनके पुत्र श्र्यांश पर बंदूक की वट और लोहे की सब्बलों से और हमला कर घायल कर दिया और भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश एस सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया की घटना के खुलासे के लिए चार टीम गठित कर दी है है। जल्द ही घटना का सफल अनावरण होगा। वही इतनी बड़ी घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






