Home उत्तर प्रदेश बैडमिंटन टूर्नामेंट (डबल्स)के फाइनल मुकाबले में अर्जुन जायसवाल ने किया महानगर को...

बैडमिंटन टूर्नामेंट (डबल्स)के फाइनल मुकाबले में अर्जुन जायसवाल ने किया महानगर को गौरवान्वित

24
0

झांसी। मेरठ में आयोजित इंटर एकेडमी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में झांसी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अर्जुन जायसवाल ने अपने जोड़ीदार कपिल सलोनिया के साथ में शानदार जीत हासिल कर झांसी महानगरी का नाम गौरवान्वित किया है।मेरठ के शांति निकेतन विद्यापीठ में विगत 24 जून को आयोजितइंटर एकेडमी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में झांसी के छनियापुरा निवासी संजय जायसवाल व श्रीमती शिखा चौरसिया के पुत्र प्रतिभाशाली खिलाड़ी अर्जुन जायसवाल ने अपने जोड़ीदार कपिल सलोनिया के साथ टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इश्मीत व अशुल की जोड़ी को 15-11 से पराजित कर डबल्स खिताब पर कब्जा जमा लिया। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, प्रमाण पत्र व नगद धनराशि भी प्रदान की गई।ज्ञात हो कि अर्जुन जायसवाल मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में विगत काफी समय से प्रैक्टिस करता रहा है और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित करना चाहता है। फिलहाल उसकी इस सफलता पर परिजनों के साथ ही क्षेत्र में भी हर्ष की लहर है।: मंगलसूत्र लूट के आरोपी का जमानत प्रार्थनापत्र निरस्त झांसी। महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने के आरोपी का जमानत प्रार्थनापत्र विशेष न्यायाधीश( द०प्र०क्षे०अधि०)सुयश प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत में निरस्त कर दिया गया।विशेष अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा के अनुसार विगत ३० मई२०२२ को बाहर ओरछा गेट निवासी श्रीमती सिमरन पत्नी शारदा गुर्जर के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटे जाने पर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने अभियुक्त को उसी दिन गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वादिनी सिमरन के गले से लूटा गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया था।बरामद मंगलसूत्र की पहचान मौके पर वादिनी मुकदमा एवं उसकी मां द्वारा की गई थी । उक्त मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि अहिरवार के खिलाफ धारा ३९२, ४११ भा०द०सं०के तहत थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।मंगलवार को अभियुक्त रवि अहिरवार की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई उपरांत पर्याप्त आधार नहीं पाते हुए न्यायालय द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here