Home उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत चुनावी रंजिश : मारपीट, फायरिंग की अफवाह

क्षेत्र पंचायत चुनावी रंजिश : मारपीट, फायरिंग की अफवाह

23
0

झांसी। पंचायत चुनाव की रंजिश ग्रामीण क्षेत्र में थमने का नाम नही ले रही है। रक्सा के ग्राम अठोनदना में गत रोज बीडीसी सदस्य की हार जीत को लेकर दो पक्ष में मारपीट की घटना हो गई थी। आई इसी घटना में दोनो पक्ष में फिर कहा सुनी हो गई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा धक्का देने पर दूसरा पक्ष जमीन पर गिर गया और उसे चोट लग गई। चुनावी रंजिश को गंभीर बनाने के लिए एक पक्ष द्वारा फायरिंग का आरोप लगा कर सूचना फैलाई जा रही है । वही थाना प्रभारी ने फायरिंग की घटना से इंकार कर दिया साथ ही ग्रामीण भी फायरिंग की घटना को सिरे से नकार रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय पंचायत वीडीसी सदस्य का रक्सा के ग्राम अठोनदना में चुनाव हुआ था। जिसमे बताया जा रहा है कि विपक्ष का व्यक्ति जीत गया था। इसी बात को लेकर दोनो हार जीत वाले दोनो व्यक्तियों में मन मुटाव चला आ रहा है। गत रोज दोनो आपने सामने आ गए थे इस पर दोनो पक्ष में मारपीट की घटना हो गई थी। पुलिस में शिकायत भी की गई थी। आज दोनो पक्ष फिर आमने सामने आ गए। दोनो में मारपीट हुई इस दौरान एक पक्ष के सर में जमीन पर गिरने से चोट आ गई। जिसे बड़ा रूप देकर फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है। वही फायरिंग की घटना पूरी तरफ से ग्रामीणों द्वारा असत्य बताई गई साथ ही पुलिस भी फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए सिर्फ धक्का मुक्की होने की बात कह रही है। मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here