झाँसी। हाजी शाकिर इस्लामिया बुन्देलखण्ड कालेज बाहर दतिया गेट, झॉसी में वर्ष 2023 के संस्थागत एंव व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं की अरबी फारसी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 की सेकेन्ड्री (अरबी फारसी) एवं सीनियर सेकेन्डरी (अरबी / फारसी) परीक्षाओं की सत्राक परीक्षा (सेशनल परीक्षा) 13 एवं 14 मई 2023 को मदरसे में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होगी। जिसके तहत 13 मई 2023 को सेकेन्डरी (अरबी / फारसी) एव 14 मई 2023 को सीनियर सेकेन्डरी (अरबी फारसी) की संत्राक परीक्षाएं होगी। यह जानकारी प्रधानाचार्य अमीरुल हसन हाजी शाकिर इस्लामिया बुन्देलखण्ड कालेज, झाँसी ने दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





