Home उत्तर प्रदेश तारा निर्माण केंद्र में ड्राई एस से बन रही ईट,इंटर लॉकिंग एवं...

तारा निर्माण केंद्र में ड्राई एस से बन रही ईट,इंटर लॉकिंग एवं छत हेतु बन रही सीमेंट को देख की प्रशंसा

31
0

झांसी। आज मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने ओरछा रोड झांसी में स्थित तारा-ग्राम (डेवलपमेंट अल्टरनेटिव ) के बुंदेलखंड कार्यालय का भ्रमण किया गया, जहां उन्होंने। तारा ग्राम मे चल रहे विभिन्न उपयोगी कार्यों का निरिक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रमण के दौरान तारा निर्माण केंद्र में ड्राई एस से बन रही ईट, इंटर लोकिंग, एवं छत हेतु बन रही सीमेंट की चादर को देखा और बुंदेलखंड में इसे उपयोगी बताते हुए इसके प्रचार प्रसार का सुझाव दिया। उन्होंने इस कार्य हेतु एनआरएलएम समूहों को प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए और एक्सपोजर विजिट कराए जाने का सुझाव दिया थाकी जनपद झाँसी के समूह में इसका लाभ ले सके। तारा ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण करते हुए उन्होंने अनुपयोगी कपड़ो को रीसायकल कर हैंड मेड पेपर यूनिट का निरीक्षण किया और किए जा रहे कार्य को देखा। उन्होंने मौके पर अनुपयोगी कपड़ो को रीसाइकल करते हुए हैंडमेड पेपर की प्रशंसा की और इसे जनपद झाँसी के स्वयं सहायता समूह को करने हेतु प्रेरित किया। ओरछा रोड स्थित तारा-ग्राम कैंपस का भ्रमण करते हुए उन्होंने समुदायक रेडियो बुंदेलखंड 90.4 के संचालन को करीब से देखा और इसे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने रेडियो बुंदेलखंड 90.4 के माध्यम से खेती किसानी कर रहे किसानों को वैज्ञानिक एवं तकनीकी के साथ ही साथ बेहतर किस्म के बीजों की जानकारी उनकी बुआई तथा कीटनाशक से बचाव की जानकारी दिए जाने पर प्रशंसा की और इसे और बेहतर बनाए जाने का सुझाव दिया। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने तारा ग्राम कैम्पस में वाटर शेड, वाड़ी एवं एनआरएलएम सम्बंधित कार्यों के मॉडल निरिक्षणकिया। उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की समस्या से निपटने के लिए स्वयं सहायता समूह द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्यों को बड़ी संख्या में टेक अप करने का सुझाव दिया। उपरोक्त भ्रमण के पश्चात उन्होंने। तारा ग्राम द्वारा बुंदेलखंड मे किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की एवं नर्सरी सम्बंधित नवाचारो हेतु मनरेगा अंतर्गत कराये गए कार्यों को एक्सपोज़र करने हेतु आमंत्रित किया। भ्रमण के दौरान दौरान तारा- ग्राम/ डेवलपमेंट अल्टरनेटिव से अनुराग सिंह, ऋषभ सिंह, नितीश सैनी एवं सुशील शुक्ला उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here