Home उत्तर प्रदेश सेंकड़ों लोगों को बांटे कंबल, मीडिया क्लब के कार्यों की सराहना की

सेंकड़ों लोगों को बांटे कंबल, मीडिया क्लब के कार्यों की सराहना की

25
0

झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पत्रकारिता के साथ समाजसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले पत्रकार संगठन झांसी मीडिया क्लब ने सेंकड़ों गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।शनिवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकार भवन में आयोजित किए गए कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्यातिथि सदर विधायक रवि शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व महापौर किरण राजू बुक सेलर द्वारा गरीब असहाय लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए। करीब एक सैंकड़ा से अधिक लोगों को कंबल वितरण किए गए। इस दौरान सदर विधायक ने कहा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में पहला पत्रकार संगठन झांसी में झांसी मीडिया क्लब है। जो अपनी कलम के साथ लोगों की सहायता करने में भी आगे है। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने झांसी मीडिया क्लब का जब से गठन हुआ लगातार समाज हित के कार्यों की सराहना की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, हरीकृष्ण चतुर्वेदी, शीतल तिवारी, रवि शर्मा, राजीव सक्सेना, दीप चंद्र चोबे, सुलतान आब्दी, रानू साहू, राहुल उपाध्याय, राहुल कोस्टा, तोसिफ कुरेशी, नीरज साहू, एहसान कुरेशी, सुलतान आब्दी, हर्ष शर्मा, मनीष अली, इमरान खान, धीरज शिवहरे, अमित रावत, पंकज भारती, बृजेश साहू, बृजेश परिहार, विवेक वर्मा, मनीष अली, रोहित झा, इसरार खान, मुकेश तिवारी, अमित मिश्रा, प्रदीप वर्मा, विवेक दोहरे, मोहम्मद सैफ, नवीन यादव, मोहम्मद कलाम, आरएन शर्मा, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here