
झांसी। प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग लखनऊ के निर्देशानुसार उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में चयनित विभिन्न व्यवसाय के अनुदेशको को नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 07 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 10:30 से 11:30 बजे, लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया जायेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम के पश्चात समस्त जनपदों में जन प्रतिनिधियों ( सांसद, विधायकगण) द्वारा 07 सितम्बर 2025 को सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये जाने के निर्देश दिये गये है।
प्रिंसिपल आईटीआई एसके श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद झॉसी में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झाँसी/उल्दन/मऊरानीपुर/गरौठा में रिक्त सीटों के सापेक्ष 28 अनुदेशकों की विभिन्न व्यवसायों में नियुक्ति की गयी है। उक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद झॉसी में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु चयनित विभिन्न व्यवसायों के 28 अनुदेशकों को दिनाँक 07 सितम्बर 2025 को नियुक्ति पत्र वितरण हेतु विकास भवन सभागार झांसी में आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


